Thursday, August 3, 2023

आजादी का मतलब क्या है!

आज़ादी का मतलब क्या है,

हमें तो समझ नहीं आता?


कोई आजादी चाहता पहनावे की,

भूल रहे सब मर्यादा..

ना रोकटोक करे यहाँ कोई..

भाई, चाहे हो पिता माता,


आजादी का मतलब क्या है,

हमें तो समझ नहीं आता?


कानून सिर्फ नाम का है..

ये पैसो पर है बिक जाता,

दोषी बेखौफ घूम रहे..

ग़रीब इंसाफ कहाँ पाता.


आजादी का मतलब क्या है

हमें तो समझ नहीं आता?


अमीर यहाँ जाति के नाम पर

आरक्षण है पाता,

सामन्य जाति का ग़रीब बेचारा

इस आरक्षण में पीस जाता!


आजादी का मतलब क्या है

हमें तो समझ नहीं आता?

Written By- Kishor Saklani.

No comments:

Post a Comment