रिश्ते हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा होते है! और हमारा जन्म होते ही हम बहुत सारे रिश्तों से जुड़ जाते है क्योंकि रिश्तों से ही मिलकर इक परिवार बनता है जैसे.. माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी, चाचा-चाची और भी बहुत सारे रिश्ते होते है जो हमें और भी लोगों से जोड़ते हैं और जैसे जैसे हम बड़े होते जाते है बहुत सारे दोस्त हमारी ज़िदगी से जुड़ जाते हैं! रिश्तों के बिना हमारी जिंदगी अधूरी सी लगती हैं, चाहे वो हमारा परिवार हो या फिर हमारे दोस्त! रिश्ता इक एहसास होता है, सिर्फ इंसानों से ही नहीं प्रकृति में रहने वाले जीव-जंतुओं से भी हमारे रिश्ते जुड़ जाते हैं, या फिर ये समझ लीजिये की उनसे भी हमें लगाव हो जाता है! रिश्तों के सहारे हमारी जिंदगी का ये सफर आसान हो जाता है! रिश्तों से हमारी जिंदगी रंगीन होती है!
Written By-Kishor Saklani. (KRISH)
No comments:
Post a Comment