Monday, January 31, 2022

"अब मैं खुद अपने साथ चलूँगा!"

क्यों प्यार किया था तूने मुझसे,

जब मेरा दिल तोडना था,

मैं अकेला खुश था,

क्यों आदत बना डाली अपनी,

जब अकेला ही छोड़ना था

तू जानती है, मैं तुझसे बात किये बगैर नहीं रह पाऊँगा,

लेकिन अब हर बार कि तरह, तुझसे बात करने कि ज़िद मैं भी नहीं करूँगा,

मैं भी अब तुझसे कभी बात नहीं करूँगा,

फिर से अकेले खुश रहने की आदत डालूंगा,

अब मुझे भी किसी के साथ की जरूरत नहीं,

अब मैं खुद अपने साथ चलूँगा,

अब मैं खुद अपने साथ चलूँगा....

Written By- Kishor Saklani (KRISH)

No comments:

Post a Comment