Wednesday, January 27, 2021

हिंसा किसान के नाम पर!

किसान वो नहीं जो लालकिले में तिरंगे का अपमान कर रहा था,

किसान वो है जो उस वक़्त भी खेतों में खून पसीना बहा रहा था!

किसान वो नहीं जो  दिल्ली की सड़को पर बवाल मचा रहा था,

किसान वो है जो उस वक़्त भी कुदाल लेके खेत खलिहान में जा रहा था!

किसान वो नहीं जो  लालकिले में तोड़ फोड़ कर रहा था,

किसान वो है जो उस वक़्त भी खेतों में अनाज उगा रहा था!

Written By-Kishor Saklani (KRISH)


No comments:

Post a Comment