बहुत कर चुके माफ़ तुझे अब हम अंजाम दिखा देंगे!
लहू के बदले लहू बहेगा अब कोहराम मचा देंगे!
इस्लामाबाद से लाहौर तक पूरा पकिस्तान हिला देंगे!
जिन्दा जला देंगे अबकी बार सबक सीखा देंगे!
औकात नहीं तेरी इतनी तू रोक ले हिदुस्तान को को!
व्यर्थ नहीं जाने देंगे हम वीरों के बलिदान को!
पुलवामा में जो तूने ये विस्फोट कराया है!
सोये हुए हिन्द के शेरों को अब तूने जगाया है!
सोने ना देंगे ना ही सोयेंगे, अब ऐसी दहाड़ दहाड़ेंगे!
लाशें बिछेंगी अब पाकिस्तान में पूरा कब्रस्तान बना देंगे!
इस्लामाबाद से लाहौर तक पूरा पकिस्तान हिला देंगे!
जिस बेरहमी से खून किया तूने,मेरे वीर जवानों का!
बच्चों की उम्मीदों का,माँ-बहनों के अरमानों का!
कतरे-कतरे का बदला लेंगे,ऐसा सबक सिखाएंगे!
वो हश्र करेंगे तेरा, आतंक को जड़ से मिटाएंगे!
इस्लामाबाद से लाहौर तक पूरा पकिस्तान हिला देंगे!
जिन्दा जला देंगे अबकी बार सबक सीखा देंगे!
Written By-KISHOR SAKLANI
पुलवामा में हुए सारे शहीदों को
मेरा शत् शत् नमन!
जय हिन्द!
लहू के बदले लहू बहेगा अब कोहराम मचा देंगे!
इस्लामाबाद से लाहौर तक पूरा पकिस्तान हिला देंगे!
जिन्दा जला देंगे अबकी बार सबक सीखा देंगे!
औकात नहीं तेरी इतनी तू रोक ले हिदुस्तान को को!
व्यर्थ नहीं जाने देंगे हम वीरों के बलिदान को!
पुलवामा में जो तूने ये विस्फोट कराया है!
सोये हुए हिन्द के शेरों को अब तूने जगाया है!
सोने ना देंगे ना ही सोयेंगे, अब ऐसी दहाड़ दहाड़ेंगे!
लाशें बिछेंगी अब पाकिस्तान में पूरा कब्रस्तान बना देंगे!
इस्लामाबाद से लाहौर तक पूरा पकिस्तान हिला देंगे!
जिस बेरहमी से खून किया तूने,मेरे वीर जवानों का!
बच्चों की उम्मीदों का,माँ-बहनों के अरमानों का!
कतरे-कतरे का बदला लेंगे,ऐसा सबक सिखाएंगे!
वो हश्र करेंगे तेरा, आतंक को जड़ से मिटाएंगे!
इस्लामाबाद से लाहौर तक पूरा पकिस्तान हिला देंगे!
जिन्दा जला देंगे अबकी बार सबक सीखा देंगे!
Written By-KISHOR SAKLANI
पुलवामा में हुए सारे शहीदों को
मेरा शत् शत् नमन!
जय हिन्द!
No comments:
Post a Comment